Amitabh Bachchan Pratiksha Home name

Kaun Banega Crorepati 14: बिग बी के घर का नाम इस खास व्यक्ति द्वारा रखा गया है प्रतीक्षा

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14′ शो से अमिताभ बच्चन छाए हुए है. बिग बी की विनम्रता कंटेस्टेंटस को तो पसंद आती ही है साथ ही उनके बारे में जानने के लिए उनके लाइफस्टाइल के किस्से सुनने के लिए उतावले होते रहते हैं. शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 14 में अपने घर का नाम प्रतीक्षा.

कैसे पड़ा इस पर किया खुलासा और बताया की उनके बंगले का नाम कैसे पड़ा प्रतीक्षा.
बात ऐसी है की, शुक्रवार को प्राक्यथ शेट्टी जो की 21 साल का है और सीए ग्रेजुएट कंटेस्टेंट प्राक्यथ शेट्टी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे थे. प्राक्य्थ शेट्टी के साथ उनकी बहन भी थी. उनसे भी परिचय कराया. कंटेस्टेंट की बहन का नाम प्रतीक्षा था. फिर अमिताभ बच्चन ने बताया मुंबई में स्थित उनके घर का नाम भी प्रतीक्षा रखा है. उन्होंने कहा कि यह नाम बहुत ही प्यारा है और हमारे पिता ( हरिवंशराय बच्चन ) को भी काफी अच्छा लगता था.

अमिताभ बच्चन के घर का नाम प्रतीक्षा ही क्यों रखा
अमिताभ बच्चन कहते है, की लोग मुझसे पूछते है कि आपने अपने घर का नाम प्रतीक्षा रखा है तो बहुत ही सोचसमझ कर रखें होंगे. क्या आपको यह नाम पसंद था, या फिर कोई और कारण है यह नाम रखने के पीछे, फिर मैंने बताया की मैंने यह नाम नही रखा. यह नाम मेरे पिता ने चुना था. फिर मैंने अपने पिता से सवाल करते हुए बोला कि आपने प्रतीक्षा नाम ही क्यों रखा, उनकी बहुत ही सुन्दर कविता है. जहां पर एक पंक्ति है जो कहते है, ‘स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा” डॉ. हरिवंशराय बच्चन का जिक्र करने पर ही अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक भी हो गए.

Please Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *