GDS to MTS Book in Hindi for Postal Department Exam: ग्रामीण डाक सेवक से मल्टी टास्किंग स्टाफ में उन्नति के लिए डाक विभाग द्वारा विभागीय परीक्षा लिया जाता है।
इस परीक्षा में जिन ग्रामीण डाक सेवक के कार्यकाल 3 वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी है वह भाग लेते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ केंद्र सरकार के ग्रुप सी श्रेणी का पद है।
क्योंकि इस GDS to Multi tasking staff विभागीय परीक्षा में मल्टी टास्किंग स्टाफ के एकदम कम पोस्ट ही निकलते हैं इसलिए कंपटीशन लेवल ज्यादा होता है।
अगर इस परीक्षा को पास करना है तो आपको उचित सोर्स से GDS to MTS Book in Hindi for Postal Departmental Exam पुस्तक या नोट्स खरीद कर तैयारी करना चाहिए।
हम यहां पर GDS to MTS परीक्षा के लिए बहुत ही कम दाम पर GDS to MTS Book in Hindi पुस्तक उपलब्ध करा रहे हैं जिसे नीचे दिए लिंक से खरीद सकते हैं।
Coupon Code: पुस्तक खरीदते समय अगर आप हमारे कूपन कोड का प्रयोग करते हैं तो आपको 5% की छूट मिलेगी। हमारा कूपन कोड है – G9T5P25P
ग्रामीण डाक सेवक विभागीय परीक्षा पुस्तक से संबंधित अन्य जानकारी और यह पुस्तक क्यों खरीदना चाहिए, FAQ आदि इन सब के बारे में नीचे पढ़ें।
ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा पुस्तक के निर्माता कौन है?
इस GDS to MTS Book in Hindi पुस्तक को Studymanch नामक ऑनलाइन शिक्षा प्रदाता प्लेटफार्म की ओर से तैयार किया गया है। पिछले परीक्षाओं में इनके पुस्तक से अनेक प्रश्न पूछे गए थे। इनका सक्सेस रेट सर्वाधिक है।
यह पुस्तक क्यों खरीदें?
सबसे महत्वपूर्ण बात यह GDS to MTS Book in Hindi सबसे सस्ता दाम पर मिल रहा हैं। कीमत 159 रुपए, 169 रुपए, 179 रुपए मात्र ही है। जिसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
अगर आप अन्य जगह से खरीदते हैं तो यही बुक 1200-1300 रुपए में मिलेगी। लेकिन Studymanch द्वारा बहुत कम दाम में प्रदान की जाएगी।
GDS to MTS Exam को क्रैक करने के लिए यह पुस्तक खरीदना चाहिए क्योंकि बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए इसे तैयार किया गया है।
ताकि एक उम्मीदवार अपनी पढ़ाई हार्ड वर्क के साथ – साथ स्मार्ट तरीके से भी कर सकें। जिससे पढ़ने में आसानी हो और कम समय में भी पढ़ा जा सके।
GDS to MTS Book in Hindi सिलेबस
विभागीय परीक्षा हेतु डाक विभाग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार किया गया है।
जैसे डाकघर गाइड भाग 1, डाक मैनुअल वॉल्यूम 5, उत्पाद और सेवाएं, सामान्य ज्ञान, गणित, हिंदी अंग्रेजी अनुवाद, पत्र व निबंध लेखन।
सिलेबस देखने के लिए नीचे दिए गए download link पर क्लिक करें।
पुस्तक में शामिल सामग्री
- अध्यायवार सरल व स्पष्ट व्याख्या
- आवश्यक अध्ययन सामग्री शामिल
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र
- चित्रों का प्रयोग
- कठिन पैराग्राफ का सरलीकरण
GDS to MTS Book डाउनलोड कैसे करें?
नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करने के बाद Buy Now button पर क्लिक करें। फिर अपनी जानकारी भरकर आगे बढ़ें और भुगतान करने के बाद स्वतः ही डाउनलोड लिंक दिखाई देगा, साथ ही साथ लिंक आपके ईमेल पर भी भेजा जाएगा।
अगर GDS to MTS Book in Hindi for Postal Departmental Exam पुस्तक से संबंधित कोई भी समस्या हो तो Studymanch के संपर्क पेज पर जाकर उनसे सीधे संपर्क करें। हमारे साथ बने रहें G9top पर.